देहरादून के गढ़ी कैंट में 14 जनवरी को ट्राई सर्विसेज वेटरन्स डे मनाया जाएगा। सुबह नौ बजे शौर्य स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर नौवें ट्राई सर्विसेज वेटरन्स डे की शुरुआत होगी। इसके बाद युद्ध स्मारक से जसवंत सिंह स्टेडियम तक वेटरन्स मार्च आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के साथ भूतपूर्व सैनिकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। रैली में विभिन्न स्टॉल और सहायता केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
Site Admin | जनवरी 12, 2025 4:33 अपराह्न
देहरादून के गढ़ी कैंट में 14 जनवरी को मनाया जाएगा ट्राई सर्विसेज वेटरन्स डे
