मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 14, 2024 9:49 पूर्वाह्न

printer

देहरादून के आई.एम.में में पासिंग आउट परेड का आयोजन

भारतीय सेना को आज 456 नए सैन्य अधिकारी मिलने जा रहे हैं। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी-आई.एम.ए में आज पासिंग आउट परेड आयोजित की गई है, जिसमें अंतिम पग को पार करते ही ये जवान भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन जांएगे।

 

इस परेड में देश-विदेश के कुल 491 जैंटलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे, जिसमें मित्र राष्ट्रों के 35 कैडेट्स भी शामिल हैं। परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख सुप्रबल जनसेवाश्री जनरल अशोक राज सिगडेल लेंगे।