देहरादून के आईएसबीटी में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी प्रत्येक दिन की गई कार्रवाई की समीक्षा करेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी में नियुक्त सभी अधिकारियों सभी पहलुओं पर गहन विवेचना कर घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी और सुसंगत साक्ष्य एकत्र करने के निर्देश दिये।