मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 18, 2024 6:40 अपराह्न

printer

देहरादून की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार

देहरादून वासियों के लिए अच्छी ख़बर है। राजधानी की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। देहरादून की आवोहवा आज संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है। राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक- ए०क्यू०आई आज 72 दर्ज किया गया है।

 

गौरतलब कि पिछले करीब दस दिनों से देहरादून की वायु गुणवत्ता ‘‘खराब’’ श्रेणी में थी और एक समय इसके ‘‘बहुत खराब‘‘ श्रेणी में जाने की आशंका जताई जा रही थी। इस बीच, प्रदेशभर में ठंड में बढोतरी हो रही है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी अब ठंड महसूस की जा रही है।

 

हालांकि पिछले लंबे समय से अधिकतर स्थानों पर बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम साफ बना रहेगा।