मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 31, 2024 3:17 अपराह्न

printer

देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने जिला जल और स्वच्छता मिशन योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की

देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने विकास भवन सभागार में जिला जल और स्वच्छता मिशन की बैठक ली। बैठक में योजनाओं के प्रति माह का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने की धीमी प्रगति और वर्तमान स्थिति की जानकारी न दे पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों के स्पष्टीकरण तलब करने और अगली बैठक तक कार्य प्रगति शत् प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्या में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल लाने की चेतावनी दी। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करते हुए धरातल पर योजनाओं की स्थिति की स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा।