लोकसभा चुनाव को पारदर्शिता के साथ कराने के लिए देहरादून की जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर का निरीक्षण कर विधानसभा वार बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम के अंदर-बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा कर हर पल निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा। उन्होंने स्ट्रांग रूम के बाहर शस्त्र बल तैनाती के साथ विधानसभा वार स्ट्रांग रूम, निर्वाचन सामग्री वितरण सेंटर आदि के लिए समुचित व्यवस्था तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
Site Admin | मार्च 30, 2024 4:08 अपराह्न
देहरादून की जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
 
						