मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 14, 2024 3:48 अपराह्न

printer

देहरादून की आबोहवा छठे दिन भी खराब श्रेणी में

देहरादून की आबोहवा आज छठे दिन भी खराब श्रेणी में है। आज पूर्वाह्न ग्यारह बजे राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक- ए॰क्यू॰आई 293 दर्ज किया गया। ए॰क्यू॰आई के 300 पहुंचने पर यह बेहद खराब श्रेणी में पहुंच जाएगा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार ऋषिकेश और काशीपुर में वायु गुणवत्ता श्रेणी मध्यम नापी गई है। खराब गुणवत्ता वाली वायु श्रेणी में लंबे समय तक रहने से अधिकांश लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है। जबकि मध्यम गुणवत्ता की वायु श्रेणी में फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।