प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, कल देर रात तक राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश हुई। भारी बारिश के चलते शहर में जलभराव होने से कहीं-कहीं लोगों को आवागमन परेशानी का सामना करना पड़ा, हालांकि बारिश बंद होने के बाद स्थिति सामान्य हो गयी थी।
Site Admin | अगस्त 29, 2024 1:47 अपराह्न
देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी