मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कल कहीं-कहीं बूंदाबांदी पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़कर प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। विभाग ने इस दौरान आंधी चलने का यलो अलर्ट भी जारी किया है। इस बीच, प्रदेश में आमतौर पर मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में तापमान सामान्य है और आने वाले दिनों में भी तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है।
Site Admin | मई 11, 2024 7:11 अपराह्न
देहरादून, उत्तकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बूंदाबांदी पड़ने के आसार
