जनवरी 8, 2025 9:06 पूर्वाह्न

printer

देहरादून आईएसबीटी में जल भराव रोकने को प्रशासन ने बनाई योजना

स बार बरसात के मौसम में देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र में जलभराव की समस्या नहीं होगी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने खुद वाटर रूट डिज़ाइन, ढाल और ड्रेनेज प्लान तैयार करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस काम को प्राथमिकता के साथ जल्द पूरा किया जाए।

 

विकास भवन में आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि राजधानी में सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए सी.सी.टी.वी जब तक पूरी तरह से काम करना शुरू नहीं कर देते, तब तक उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।

 

उन्होंने 114 ऑफलाइन सीसीटीवी कैमरों की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए बीएसएनएल, एचपी और यूपीसीएल के सहयोग से इन्हें एक सप्ताह के भीतर ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।

 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रीन बिल्डिंग प्रोजेक्ट और अन्य कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई गई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि परियोजना की रिपोर्ट तय समयसीमा के अनुसार दी जाए और काम में तेजी लाई जाए।

 

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ट्रैफिक लाइट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट और पुलिस के कैमरे स्मार्ट सिटी सिस्टम से जोड़ने का काम अगले सात दिनों के भीतर पूरा किया करने के निर्देश दिए। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला