देहरादूनः एतिहासिक श्री झंडे मेले के आरोहण के तीसरे दिन आज नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया
देहरादून के एतिहासिक श्री झंडे मेले के आरोहण के तीसरे दिन आज परम्परा के अनुसार नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया। श्री दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में संगतों ने नगर की परिक्रमा की। नगर परिक्रमा में 25 हजार से अधिक संगत शामिल हुई।