देहरादन के जिलाधिकारी सविन बंसल ने भिक्षावृति पर रोक के लिए शहर के प्रमुख 17 स्थानों और चौक पर होमगार्ड के जवान तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शहर के प्रमुख चौराहों पर रोस्टरवार होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए भिक्षावृत्ति करने वालों पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोक लगाने के लिए श्रम विभाग, महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन कार्यालय, पुलिस, बाल कल्याण समिति और सरकार में पंजीकृत स्वयं सहायता समूह को संयुक्त अभियान चलाने को कहा है। श्री बंसल ने भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए डेडिकेटेड पेट्रोलिंग वाहन के माध्यम से 24 घंटे पैट्रोलिंग कर अभियान चलाकर भिक्षावृत्ति का चक्र को तोड़ने को कहा है।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 4:14 अपराह्न
देहरादन के जिलाधिकारी ने भिक्षावृति पर रोक के लिए शहर के प्रमुख 17 स्थानों और चौक पर होमगार्ड के जवान तैनात करने के दिए निर्देश