मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 11:13 पूर्वाह्न

printer

देशभर में आज गुरु नानक जयंती धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है

गुरु नानक जयंती या गुरु पर्व आज देश-विदेश में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु अमृतसर स्थि‍त श्री हरिमंदिर साहिब और अन्य गुरुद्वारों में मत्था टेक रहे हैं।  यह सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के जन्म का प्रतीक है, जिन्होंने सिख धर्म की नींव रखी थी। गुरु नानक देव जी का जन्म 1469 में अविभाजित भारत के राय भोई दी तलवंडी में हुआ था, जिसे अब पाकिस्तान में ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है। उनकी शिक्षाएं लोगों के बीच समानता, प्रेम और ईश्वर के प्रति समर्पण की भावना पर आधारित है। इस वर्ष गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती मनायी जा रही है। आज के दिन दुनिया भर के श्रद्धालु विशेष प्रार्थना करते हैं।

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुरु नानक जयंती पर शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि गुरु नानक देव जी ने लोगों को आध्यात्मिकता का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सामाजिक जीवन में सामाजिक सद्भाव के मार्ग, सांझी-वल्ता पर बल दिया। राष्ट्रपति ने कहा कि गुरु नानक देव जी के आदर्शों को अपनाना और एक सामंजस्यपूर्ण और समतावादी समाज का निर्माण करना लोगों का सामूहिक दायित्व है।

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोगों से गुरु नानक देव जी के शाश्वत ज्ञान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से सत्य, सद्भाव और सभी प्राणियों की एकता के सिद्धांतों के प्रति समर्पित होने का आग्रह किया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं लोगों को करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने लोगों को समाज की सेवा करने और पृथ्‍वी को बेहतर बनाने के लिए भी प्रेरित करने की कामना की।