माली के प्रधानमंत्री चोगुएल मैगा को देश में सैन्य शासन की आलोचना करने के बाद सत्तारूढ़ जुंटा ने हटा दिया है। प्रधानमंत्री मैगा ने लोकतंत्र को वापस नहीं ला पाने और 2024 तक चुनाव नहीं करा पाने पर सत्तारूढ़ जुंटा की आलोचना की थी। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि चुनावों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है और जनरल असिमी गोइता अंतरिम राष्ट्रपति बने हुए हैं। जनरल गोइता के नेतृत्व में जुंटा ने 2020 और 2021 में लगातार तख्तापलट के बाद माली की सत्ता संभाली थी।
Site Admin | नवम्बर 21, 2024 1:49 अपराह्न
देश में सैन्य शासन की आलोचना करने के बाद सत्तारूढ़ जुंटा ने माली के प्रधानमंत्री चोगुएल मैगा को पद से हटाया