मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 20, 2024 7:57 अपराह्न

printer

देश में सब्सिडी वाले उर्वरकों की निगरानी ऑनलाइन वेब प्रणाली के जरिए की जा रही है: केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा

सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि उर्वरक विभाग ने खरीफ सीजन 2024 और चल रहे रबी सीजन 2024-25 के दौरान देश में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि देश में सभी प्रमुख सब्सिडी वाले उर्वरकों की निगरानी ऑनलाइन वेब प्रणाली के जरिए की जा रही है, जो एकीकृत उर्वरक निगरानी प्रणाली है।

  श्री नड्डा ने कहा कि राज्‍य कृषि अधिकारियों के साथ कृषि और किसान कल्‍याण विभाग तथा उर्वरक विभाग द्वारा संयुक्‍त रूप से नियमित साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंस का संचालन किया जा रहा है। श्री नड्डा ने बताया कि राज्‍य सरकारों के निर्देश के अनुसार उर्वरकों को भेजने के लिए पर्याप्‍त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में किसी भी राज्‍य और केंद्रशासित प्रदेश से कीटनाशकों की कमी की सूचना नहीं मिली है। उन्‍होंने कहा कि भारत यूरिया, डीएपी, एनपीके उर्वरकों के घरेलू उत्पादन के लिए रॉक फॉस्फेट, फॉस्फोरिक एसिड और प्राकृतिक गैस जैसे कच्‍चे पदार्थ तथा यूरिया, डीएपी जैसे तैयार उर्वरकों के आयात पर निर्भर है।