मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 25, 2025 6:03 अपराह्न

printer

देश में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की 60 % से अधिक लोग 18 से 45 वर्ष के होते हैं: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की 60 प्रतिशत से अधिक लोग 18 से 45 वर्ष के होते हैं। श्री गडकरी आज नई दिल्ली में ‘सड़क सुरक्षा पर आयोजित कार्यक्रम ‘एएमसीएचएएम के प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप : यूएस-इंडिया पार्टनरशिप’ को संबोधित कर रहे थे। श्री गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण देश के सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी को तीन प्रतिशत का नुकसान हो रहा है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के वास्‍तविक कारणों का उचित आकलन करने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री गडकरी ने सरकार की गुड सेमेरिटन्स योजना का उल्‍लेख किया, जिसके तहत दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले लोगों को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाता है। केन्‍द्रीय मंत्री ने विद्यार्थियों को नियमों और विनियमों के बारे में जागरूक करने के लिए स्कूलों पाठ्यक्रमों में सड़क सुरक्षा शिक्षा को शामिल करने का भी आग्रह किया।