कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि देश में संस्कृति, धर्म और भाषा की समानता थोपी जा रही है और राजनीतिक लाभ के लिए विविधता की अनदेखी की जा रही है।
केरल के चालकुडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ एकाधिकारवादी लोगों के लाभ के लिए नीतियां बनाई जाती है और अन्य लोगों को बेरोजगारी और निर्धनता का जीवन जीने को बाध्य किया जाता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की वृद्धि दर सात दशमलव पांच प्रतिशत से गिरकर पांच दशमलव नौ प्रतिशत पर आ गई है और देश पर कर्जा 55 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर दो सौ पांच लाख करोड़ रुपये हो गया है। प्रियंका गांधी आज पत्तनमथिट्टा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी और तिरूअनंतपुरम में एक रोड शो में भी भाग लेंगी।