लोकसभा चुनाव के लिये प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज लखीमपुर खीरी, हरदोई और कन्नौज में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। श्री शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की बात कहकर नरेन्द्र मोदी को बदनाम कर रही हैं। उन्होंने अपील की कि वे भाजपा को वोट दें क्योंकि यह चुनाव न सिर्फ नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है, बल्कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के लिए भी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर, एटा और शाहजहांपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कीं। श्री योगी ने कहा कि तीन चरणों के मतदान से मिले रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की सरकार बन रही है और विपक्ष चारों खाने चित्त हो गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इतना आहत है कि भारत विरोधी हरकतें करने लगा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज रायबरेली में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने रायबरेली के बछरावां इलाके में प्रचार किया और छोटी-छोटी जनसभाएं कीं।
Site Admin | मई 8, 2024 7:41 अपराह्न
देश में विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं