देश में वर्ष 2023-24 में कुल खाद्यान्न उत्पादन तीन हजार 288 लाख टन से अधिक होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी प्रमुख कृषि फसलों के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, चावल का कुल उत्पादन एक हजार 367 लाख टन हो सकता है। वहीं, गेहूं का उत्पादन एक हजार 129 लाख टन से अधिक होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष की तुलना में 23 लाख टन से अधिक है। तुअर दाल के उत्पादन को लेकर 34 लाख टन का अनुमान रखा गया है। यह पिछले साल के उत्पादन से शून्य दशमलव सात तीन लाख टन अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्र, उत्पादन और उपज के इस अग्रिम अनुमान में खरीफ, रबी और गर्मी का मौसम शामिल है। यह अनुमान राज्य कृषि सांख्यिकी प्राधिकरणों से प्राप्त जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है।
Site Admin | जून 5, 2024 1:20 अपराह्न
देश में वर्ष 2023-24 में कुल खाद्यान्न उत्पादन 3288 लाख टन से अधिक होने का अनुमान
