रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देश में रेल दुर्घटनाओं में 90% की कमी आई है। श्री वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच रेल दुर्घटनाओं की संख्या लगभग 171 थी, जो सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण अब काफी कम हो गई है। राज्यसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि सरकार दुर्घटनाओं के मूल कारणों पर काम कर रही है और इनकी रोकथाम के उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत का स्वदेशी स्वचालित रेल सुरक्षा कवच, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
रेलगाड़ियों के समयपालन के मुद्दे पर श्री वैष्णव ने कहा कि प्रति दिन करीब 25 हज़ार रेलगाड़ियाँ चलती हैं और जिनमें से 80% रेलगाड़ियां समय से आती-जाती हैं, जो महत्वपूर्ण उपलब्धि है।