सरकार ने आज कहा कि देश में मातृ मृत्यु दर में 83 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले 30 वर्षों के दौरान वैश्विक स्तर पर इसमें 42 प्रतिशत की कमी आई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसी अवधि के दौरान शिशु मृत्यु दर में भी 69 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि वैश्विक स्तर पर इसमें 55 प्रतिशत की गिरावट आई है।
श्री नड्डा ने इसका श्रेय देश भर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परिणामों में सुधार के लिए सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों और उपायों को दिया।