मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 21, 2024 8:59 अपराह्न

printer

देश में भविष्य की ज़रुरतों के लिए स्थायी और मजबूत सरकार की आवश्यकता- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री ने देश में स्‍थायी और मजबूत सरकार की आवश्‍यकता पर जोर दिया है। आज राजस्‍थान में बांसवाडा में एक चुनावी रैली में श्री मोदी ने कहा कि देश को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो भविष्‍य की जरूरत के अनुसार बुनियादी सुविधाओं का विकास कर सके, युवाओं के सपनों को समझ सके और उनके अनुसार नीतियां तैयार कर सके तथा महिलाओं, किसानों, गरीबों, वंचितों, जनजातीय और पिछडे वर्ग के लोगों का ध्‍यान रख सके। पिछले दस वर्षो में केन्‍द्र सरकार के कार्यो का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस क्षेत्र के बडी संख्‍या में परिवारों को पक्‍का मकान दिया गया है, नल से जल उपलब्‍घ कराया गया है और महिलाओं को रसोई गैस कनेक्‍शन देकर धुएं से मुक्ति मिली है। श्री मोदी ने कहा कि सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। देवी त्रिपुर सुंदरी को श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए उन्‍होंने महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्‍पन्‍न बनाने के लिए किए जा रहे उपायों का भी उल्‍लेख किया। श्री मोदी ने राज्‍य में सहारिया जैसे अति पिछडा वर्ग के लोगों के लिए विशेष प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्‍होंने रतलाम- डूंगरपुर रेललाईन और बांसवाडा में विद्युत सयंत्र के निर्माण का भी उल्‍लेख किया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर डर, भूख और भ्रष्‍टाचार बढाने तथा झूठ बोलने का आरोप लगाया। श्री मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जनजातियों के कल्‍याण के लिए कोई काम न करने और जनजाति समुदाय की क्षमता को मान्‍यता न देने का आरोप लगाया। कांग्रेस पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आईएनडीआई गठबंधन के नेता अपने परिवार के सदस्‍यों को आगे बढाने में व्‍यस्‍त हैं। उन्‍होंने कांग्रेस की विश्‍वसनीयता पर भी सवाल उठाया और कहा कि वह बांसवाडा लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्‍मीदवार होने के बावजूद गठबंधन के उम्‍मीदवार का समर्थन कर रही है। राज्‍य में कांग्रेस शासन के दौरान पेपर लीक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने पेपर लीक के खिलाफ केन्‍द्र सरकार के कानून का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होंने लोगों से लोकसभा चुनाव और बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक संख्‍या में मतदान करने की अपील की।