मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 25, 2024 9:24 पूर्वाह्न

printer

देश में बेहतर आर्थिक विकास और राजनीतिक स्थिरता के लिए 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह ने एक राष्ट्र, एक चुनाव का समर्थन किया

15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह ने देश में बेहतर आर्थिक विकास और राजनीतिक स्थिरता के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव का समर्थन किया है। इस सिलसिले में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी समिति के सदस्य श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल पांच साल निर्धारित करने समेत तीन सिफारिशें और दो संविधान संशोधन के लिए सुझाव दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव संपन्न होने के 100 दिनों के भीतर नगर पालिका और स्थानीय निकाय के चुनाव भी कराए जाने पर जोर दिया गया है।

 

एन. के. सिंह कल शाम पटना के राजभवन में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर आयोजित विशेष संवाद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शोध से पता चलता है कि जिन राज्यों में एक साथ चुनाव होते हैं, वहां सकल घरेलू उत्पाद की बेहतर वृद्धि होती है और सरकारी धन की काफी बचत होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे चुनावों से अर्थव्यवस्था और शासन को लाभ होता है जबकि बार-बार चुनाव कराए जाने से शासन की गुणवत्ता में बाधा आती है।