मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 7, 2025 2:14 अपराह्न

printer

अपने शासन के 25वें वर्ष में प्रवेश करने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विकसित भारत के सामूहिक स्वप्न को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत का संकल्प लिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि देश में पिछले 11 वर्षों में उल्‍लेखनीय बदलाव आया है। उन्‍होंने कहा कि महत्‍वपूर्ण प्रयासों से महिला, युवा किसान सशक्‍त हुए हैं और 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आये हैं।

 

 

सोशल मीडिया पर पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में महत्‍वपूर्ण स्‍थान है। उन्‍होंने कहा कि देश में प्रमुख स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और समाजिक सुरक्षा योजनाएं चल रही हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने व्‍यापक सुधार किए हैं। सरकार का उद्देश्‍य सभी क्षेत्रों में देश को आत्‍मनिर्भर बनाना है, जिसमें गर्व से कहो ये स्‍वदेशी है का आह्वान नजर आए।

 

 

उन्‍होंने कहा कि संविधान के मूल्‍य हमेशा से उनके मार्गदर्शक रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए आने वाले वर्षों में और अथक प्रयास करने के संकल्‍प की पुष्टि की।

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने शासनाध्‍यक्ष के रूप में देश की सेवा के 25वें साल में प्रवेश करने पर लोगों का आभार व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री ने भरोसे और स्‍नेह के लिए लोगों को धन्‍यवाद भी दिया है। उन्‍होंने कहा कि देश की सेवा करना उनके लिए सबसे सम्‍मान की बात है।

 

 

अपनी यात्रा का स्‍मरण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये वर्ष कई अनुभवों से भरे थे। उन्‍होंने कहा कि जब उन्‍होंने गुजरात के मुख्‍यमंत्री का पद संभाला था तो कई लोगों को लगता था कि गुजरात कभी दोबारा नहीं बढे़गा। किसानों सहित आम जनता ने बिजली और पानी की कमी को लेकर अक्‍सर चिंताएं व्‍यक्‍त की। कृषि क्षेत्र संघर्ष कर रहा था और औद्योगिक वृद्धि लगभग रूक सी गई थी। उन्‍होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों के जरिए उन्‍होंने गुजरात को सुशासन का केन्‍द्र बना दिया।

 

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय पर सूखे की आशंका वाला राज्‍य गुजरात कृषि में शीर्ष प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभरा। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य की व्‍यापार संस्‍कृति मजबूत औद्योगिक विनिर्माण क्षमतओं के रूप में विकसित हुई। उन्‍होंने वर्ष 2013 को याद किया जब वे 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री के उम्‍मीदवार के रूप में चुने गये थे। उन्‍होंने कहा कि उस समय तत्‍कालीन यूपीए सरकार भ्रष्‍टाचार और भाई-भतीजावाद  में लिप्‍त थी तथा नीतियां निष्क्रिय हो गई थीं। तब राष्‍ट्र के सामने विश्‍वास और शासन का संकट था। उन्‍होंने कहा कि भारत के लोगों ने एनडीए को भारी बहुमत से जीत दिलाई और यह भी सुनिश्चित किया कि भाजपा पार्टी को पूर्ण बहुमत मिले।