केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश में पिछले 10 वर्षों के दौरान आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव आया है। तीन प्रमुख हिंसाग्रस्त क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा में रिकॉर्ड 70 प्रतिशत की कमी आई है। श्री शाह ने कहा कि इन क्षेत्रों में मृत्यु दर में भी 72 प्रतिशत की कमी आई है।
गृह मंत्री अहमदाबाद शहर में पुलिस मुख्यालय के नए भवन का उद्घाटन कर रहे थे। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सक्रिय पुलिसिंग और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सरकार ने आपराधिक न्याय व्यवस्था में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए पुराने आपराधिक कानूनों में संशोधन किया है। उन्होंने साइबर अपराधों से निपटने के लिए अहमदाबाद पुलिस के जन केंद्रित तेरा तुझको अर्पण पोर्टल का शुभारंभ किया।