मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 10:15 अपराह्न

printer

देश में पिछले वर्ष 4 अगस्त के बाद अल्पसंख्यकों पर किए गए हमलों की अधिकांश घटनाएं राजनीति से प्रेरित थीं: बांग्‍लादेश पुलिस

बांग्‍लादेश पुलिस ने एक रिपोर्ट में कहा है कि देश में पिछले वर्ष 4 अगस्त के बाद अल्पसंख्यकों पर किए गए हमलों की अधिकांश घटनाएं राजनीति से प्रेरित थीं।

बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने दावा किया है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ कुल एक हजार सात सौ 69 सांप्रदायिक हमले और बर्बरता की घटनाएँ हुईं।

बांग्लादेश पुलिस ने परिषद द्वारा तैयार किए गए आरोपों की सूची का संज्ञान लिया है। पुलिस ने कहा है कि अल्पसंख्यकों पर किए गए अधिकांश हमले सांप्रदायिक नहीं, बल्कि राजनीति से प्रेरित थे।

पुलिस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक हजार सात सौ 69 आरोपों में से पुलिस ने अब तक गुण-दोष के आधार पर 62 मामले दर्ज किए हैं। जांच के निष्कर्षों के आधार पर कम से कम 35 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुलिस जांच में पता चला है कि एक हजार दो सौ 34 घटनाएं राजनीतिक प्रकृति की थीं और 20 घटनाएं सांप्रदायिक थीं और एक सौ 61 दावे झूठे या असत्य पाए गए। परिषद के दावों के अनुसार, एक हजार चार सौ 52 घटनाएं 5 अगस्त, 2024 को हुईं, जब प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल किया गया था, 65 घटनाएं 4 अगस्त को और 70 घटनाएं 6 अगस्त को हुईं।