देश में 16 अप्रैल 1853 को पहली रेलगाड़ी चलाई गई थी। आज इसकी 172वीं वर्षगांठ है। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उस ऐतिहासिक क्षण को याद किया जब पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के बोरीबंदर से ठाणे के लिए रवाना हुई थी।
सोशल मीडिया पोस्ट में श्री वैष्णव ने इसे एक ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। श्री वैष्णव ने बताया कि उस रेलगाड़ी में 14 डिब्बे थे, जिनमें 400 यात्री सवार थे।
रेलगाड़ी को सिंध, सुल्तान और साहेब नाम के तीन इंजनों द्वारा खींचा गया था और इसने एक घंटे 15 मिनट में 34 किलोमीटर की दूरी तय की थी। श्री वैष्णव ने कहा कि उस पहली यात्रा के बाद से ही भारतीय रेलवे देश की सेवा करने के लिए तत्पर है।