जून 19, 2024 8:05 अपराह्न

printer

देश में नये आपराधिक कानून एक जुलाई से लागू हो जायेंगे

देश में नये आपराधिक कानून एक जुलाई से लागू हो जायेंगे। भारतीय न्याय संहिता 2023 स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं को अनावश्यक उत्पीड़न से बचाता है। नये आपराधिक कानूनों में एक पंजीकृत चिकित्सक को चिकित्सीय लापरवाही के लिये दो साल तक की कैद और जुर्माने से दंडित करने का प्रावधान किया गया है। किसी भी चिकित्सा प्रक्रिया को निश्पादित करते समय जल्दबाजी या लापरवाही से मौत के मामलों में जिम्मेदार चिकित्सकों के लिये बीएनएस कम सजा का प्रावधान करता है।

 

बीएनएस की धारा 51 के अनुसार चिकित्सक को बिना किसी देरी के आरोपी की जांच रिपोर्ट जांच अधिकारी को भेजनी होगी। दुराचार के मामलों में पीड़िता की मेडिकल जांच की रिपोर्ट पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर को सात दिनों की अवधि के भीतर जांच अधिकारी को भेजना अनिवार्य होगा। बीएनएसएस की धारा 52 में नमूने के दूषित होने और उसकी उपयोगिता में कमी की संभावना को रोकने के लिए बिना किसी देरी के नमूने को जांच के लिये भेजने पर जोर दिया गया है।

 

तीन नये आपराधिक कानूनों पर अधिक जानकारी के लिए सुनिए हमारा विशेष कार्यक्रम कल सुबह दस बजकर पचास मिनट पर।