मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 15, 2024 4:23 अपराह्न

printer

देश में थोक मुद्रास्फीति में लगातार चौथे महीने वृद्धि

देश में थोक मुद्रास्फीति में लगातार चौथे महीने वृद्धि

 

देश में थोक मुद्रास्फीति में लगातार चौथे महीने वृद्धि देखी गई। खाद्य वस्‍तुओं विशेष रूप से सब्जियों और विनिर्मित चीजों की कीमतों में वृद्धि के कारण जून में थोक मुद्रास्‍फीति 3.36 प्रतिशत रही। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मई में 2.61 प्रतिशत थी। पिछले वर्ष जून में यह माइनस 4.18 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति मई में 9.82 प्रतिशत की तुलना में जून में दस दशमलव आठ-सात प्रतिशत हो गई।

    जून के दौरान सब्जियों की मुद्रास्फीति 38.76 प्रतिशत पर पहुंच गई जो मई में 32 दशमलव चार-दो प्रतिशत थी। जून में प्याज की मुद्रास्फीति 93.35 प्रतिशत, आलू की 66.37 प्रतिशत और दलहनों की मुद्रास्फीति 21 दशमलव छह-चार प्रतिशत रही। ईंधन और बिजली की श्रेणी में मुद्रास्फीति 1.03 प्रतिशत रही जो मई में एक दशमलव तीन-पांच प्रतिशत से मामूली कम है।

    विनिर्मित पदार्थों की मुद्रास्फीति एक दशमलव चार-तीन प्रतिशत रही जो मई में 0.78 प्रतिशत से अधिक है।

    जून में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई इस महीने की खुदरा मुद्रास्फीति के अनुरूप रही। जून में खुदरा मुद्रास्‍फीति बढ़कर चार महीने के उच्‍च स्‍तर 5.1 प्रतिशत पर पहुंच गई।