देश में चिकित्सा पेशेवरों को कामकाज की जगहों पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल-एनटीएफ की पहली बैठक आज नई दिल्ली में हुई। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिकित्सा पेशवरों की सुरक्षा के बारे में एनटीएफ के लिए सुझाव आमंत्रित करने ‘सुझाव’ शीर्षक से एक राष्ट्रीय पोर्टल बनाया है।
मंत्रालय ने राज्य सरकारों से उनके यहां चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी देने का अनुरोध भी किया है। पोर्टल पर प्राप्त सुझावों को स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय कार्यबल के सदस्यों को भेजेगा।