मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 13, 2024 9:08 पूर्वाह्न

printer

देश में खुदरा मुद्रास्‍फीति में इस वर्ष नवम्‍बर महीने में आई कमी

देश में खुदरा मुद्रास्‍फीति में इस वर्ष नवम्‍बर महीने में कमी आई है। खुदरा मुद्रास्फीति दर पिछले महीने के 6.2 प्रतिशत से घटकर नवम्बर में 5.4 प्रतिशत हो गयी है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यन्‍वयन मंत्रालय से जारी आंकडों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर 5.95 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 4.83 प्रतिशत रही।

 

अखिल भारतीय उपभोक्‍ता खाद्य मूल्‍य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्‍फीति दर नवम्‍बर महीने में 9.04 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि पिछले महीने यह 10.9 प्रतिशत थी। ग्रामीण क्षेत्र में यह 9.1 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 8.74 प्रतिशत रही।

 

मंत्रालय के अनुसार नवम्‍बर माह में मुद्रास्‍फीति दर में कमी खाद्य और पेय पदार्थों की मुद्रास्‍फीति में कमी के कारण रही। सब्जियों, दालों, चीनी और कनफेक्‍शनरी उत्पादों, फलों, अंड़ों, दूध, मसाले, परिवहन और संचार तथा व्‍यक्तिगत देखभाल के उत्‍पादों की मुद्रास्‍फीति में महत्‍वपूर्ण कमी आई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला