राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा है कि देश में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में मौजूदा कीमतों पर सकल मूल्य वर्धन में 225 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। ये वर्ष 2011-12 में एक हजार 502 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में चार हजार 878 हजार करोड़ रुपये हो गया है। स्थिर कीमतों पर सकल मूल्य उत्पादन- जीवीओ भी 55 प्रतिशत बढ़कर दो हजार 949 हजार करोड़ रुपये हो गया।
फसल क्षेत्र ने सबसे अधिक योगदान दिया, ये कुल जीवीओ का 54 प्रतिशत से अधिक रहा, जबकि अनाज और फल तथा सब्जियों का योगदान 52 प्रतिशत से अधिक रहा। धान और गेहूं की जीवीओ में 85 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना और हरियाणा का सबसे अधिक योगदान रहा।