नवम्बर 21, 2025 7:58 पूर्वाह्न

printer

देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन में 8% की रिकॉर्ड वृद्धि हुई: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन में आठ प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। श्री चौहान ने कल नई दिल्ली में 2024-25 के फसल उत्पादन के अंतिम अनुमान जारी करने के बाद यह बात कही। कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में 106 मिलियन टन से अधिक की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि देश में धान उत्पादन पिछले वर्ष के एक हजार 378 लाख टन से बढ़कर 1501 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है।

 

गेहूँ के उत्पादन में भी पिछले वर्ष के 132 लाख टन से 46.53 लाख टन की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि अरहर, उड़द, चना और मूंग दाल की खरीद में न्यूनतम समर्थन मूल्य का आश्वासन देश भर के किसानों को लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि और किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने प्रयास जारी रखेगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला