दिसम्बर 19, 2024 4:46 अपराह्न

printer

देश में कबड्डी, खो-खो, कुश्‍ती और फुटबाल सहित अन्‍य खेलों को बढावा देने के लिए खेलो इंडिया  जैसी योजनाएं लागू – खेल मंत्रालय

खेल मंत्रालय ने कहा है कि देश में कबड्डी, खो-खो, कुश्‍ती और फुटबाल सहित अन्‍य खेलों को बढावा देने के लिए खेलो इंडिया  जैसी योजनाएं लागू की जा रही है।

    राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि खेलों के विकास के लिए राष्‍ट्रीय कार्यक्रम खेलो इंडिया के अलावा राष्ट्रीय खेल महासंघ को सहायता उपलब्‍ध कराने, अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा उनके कोच को विशेष पुरस्‍कार और राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रदान करने से संबंधित योजनाएं लागू की जा रही है।  

    डॉक्‍टर मांडविया ने बताया कि देश में मेधावी खिलाडियों को पेंशन दी जा रही है। खेल प्राधिकरण के माध्‍यम से खिलाडियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय राष्‍ट्रीय कल्‍याण कार्यक्रम, राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष और खेल प्रशिक्षण केन्‍द्रों का संचालन किया जा रहा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला