मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 8:34 अपराह्न

printer

देश में एचएमपीवी वायरस के मामलों के पुष्टि के बाद प्रदेश सरकार अलर्ट

देश में एचएमपीवी वायरस के कुछ मामलों के पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार इसे लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचएमपीवी से संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने आज प्रेसवार्ता कर कहा कि राज्यवासियों को एचएमपीवी वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में वायरस से प्रभावित कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करेगी।

इस सिलसिले में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने राज्य के सभी सिविल सर्जन के साथ ऑनलाइन बैठक की और इस वायरस से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया।