देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस-एचएमपीवी की पुष्टि के बाद झारखंड में भी स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने सभी सिविल सर्जन को एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की स्क्रीनिंग का भी निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही सभी जिलों में वायरस से निपटने की तैयारी शुरु कर दी गयी है। सरायकेला खरसावां जिले के सिविल सर्जन डा. अजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि इस वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है। उन्होंने लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की है।
Site Admin | जनवरी 8, 2025 3:29 अपराह्न
देश में एचएमपीवी की पुष्टि के बाद झारखंड में स्वास्थ्य महकमा सतर्क
