मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि परमाणु ऊर्जा देश में ऊर्जा परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मुंबई में आज भारतीय उद्यम और वैकल्पिक पूंजी एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में निजी कंपनियों की भागीदारी बजट में की गई घोषणा का हिस्सा है। श्री नागेश्वरन ने इस बात पर जोर दिया कि अनावश्यक नियमों को खत्म करना जरूरी है।