सितम्बर 29, 2023 8:06 अपराह्न | नया कोर सेक्‍टर बढत

printer

देश में उद्योग जगत के आठ प्रमुख क्षेत्रों में अगस्‍त में वृद्धि दर 14 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर 12 दशमलव एक प्रतिशत दर्ज

देश में उद्योग जगत के आठ प्रमुख क्षेत्रों में अगस्‍त में वृद्धि दर 14 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर 12 दशमलव एक प्रतिशत दर्ज हुई। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार सीमेन्‍ट, कोयला, कच्‍चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्‍पाद और स्‍टील क्षेत्रों की वृद्धि दर में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 12 दशमलव एक प्रतिशत की बढोत्‍तरी रही। जुलाई में इन क्षेत्रों में वृद्धि दर आठ दशमलव चार प्रतिशत रही।

औद्योगिक उत्‍पादन में इन आठ क्षेत्रों का योगदान लगभग 40 प्रतिशत रहता है। वर्ष 2023-24 के दौरान अप्रैल से अगस्‍त के दौरान इन आठ प्रमुख क्षेत्रों की संचयी अनुमानित वृद्धि दर पिछले वर्ष की इसी अ‍वधि की तुलना में 7 दशमलव 7 प्रतिशत रही।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला