देश में इस वर्ष 28 नवंबर तक तीन सौ 93 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में रबी फसलों की बुवाई की गई। कृषि मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि 87 दशमलव शून्य-एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में दलहन फसलों की बुवाई हुई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 85 दशमलव शून्य-छह लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन फसलें बोई गई थीं। श्रीअन्न और मोटे अनाज की खेती नवम्बर में 29 दशमलव शून्य-छह लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में की गई, जबकि पिछले वर्ष नवंबर में यह रकबा 26 दशमलव पांच-आठ लाख हेक्टेयर था। इस वर्ष इसी अवधि में तिलहन की बुवाई का रकबा 80 दशमलव पांच-तीन लाख हेक्टेयर से अधिक रहा।
Site Admin | दिसम्बर 1, 2025 9:58 अपराह्न
देश में इस वर्ष 28 नवंबर तक 393 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में रबी फसलों की बुवाई की गई