देश में इस वर्ष अब तक कोयला उत्पादन में 7.12% की वृद्धि दर्ज की गई है। कोयला मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 25 अगस्त तक संचयी कोयला उत्पादन बढ़कर 370 दशमलव 67 मिलियन टन हो गया।
इस अवधि में बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति भी बढ़कर 325 दशमलव 97 मिलियन टन रही।
खदानों, ताप विद्युत संयंत्रों और पारगमन में पिथेड सहित कुल कोयला भण्डारण भी इस वर्ष 121 दशमलव पांच सात मिलियन टन रहा।