नवम्बर 29, 2024 10:57 पूर्वाह्न

printer

देश में इस्‍कॉन पर प्रतिबंध लगाने के बारे में कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ है: बांग्‍लादेश सरकार

बांग्‍लादेश सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि देश में इस्‍कॉन पर प्रतिबंध लगाने के बारे में कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ है। अंतरिम सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन से संबंधित सलाहकार सैय्यदा रिजवाना हसन ने बृहस्‍तिवार को ढाका में संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी।

 

एक हिन्‍दू नेता चिन्‍मॉय कृष्‍णा दास ब्रहम्‍चारी की गिरफ्तारी के बारे में सुश्री रिजवाना ने कहा कि विशेष आरोप के आधार पर उन्‍हें गिरफ्तार किया गया था और उनपर फिलहाल मुकदमा चल रहा है। न्‍यायालय इस बारे में निर्णय लेगा कि वे दोषी हैं अथवा नहीं।