स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने आज कहा कि पूरे देश में इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए केंद्र और राज्यों को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने यह बात नई दिल्ली में ‘इन्फ्लूएंजा की तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए अंतर-मंत्रालयी और अंतर-क्षेत्रीय तालमेल को मज़बूत करना’ विषय पर आयोजित दो दिन के चिंतन शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही। अपने संबोधन में श्री नड्डा ने कहा कि इन्फ्लूएंजा के लिए तैयारी, प्रतिक्रिया और विभिन्न गतिविधियों को व्यवस्थित करना आवश्यक है।
इन्फ्लूएंजा, भारत और दुनिया की प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बना हुआ है। इस संक्रमण से दुनियाभर में कई मौतें होती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम- आई.डी.एस.पी. नेटवर्क के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौसमी इन्फ्लूएंजा के रुझानों की गहराई से निगरानी की जा रही है।
यह चिंतन शिविर सभी हितधारकों को इन्फ्लूएंजा से निपटने की तैयारियों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करता है। इस शिविर का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से किया गया था। आज से शुरू हुए दो दिन के इस शिविर में विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों के लगभग 110 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।