सरकार ने बताया है कि फिलहाल देश में आकाशवाणी के 585 एफएम स्टेशन और 388 निजी एफएम रेडियो स्टेशन कार्यरत हैं। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अगस्त में सरकार ने एफएम चैनल रहित देश के 234 शहरों में 730 निजी एफएम चैनल की ई-नीलामी को मंजूरी दी थी। इन क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर के तीन चैनल भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन नए चैनलों के लिए वार्षिक लाइसेंस शुल्क सकल राजस्व का चार प्रतिशत होगा। डॉ. मुरूगन ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू-कश्मीर के लिए चैनल के शुरू होने से तीन वर्ष की अवधि के लिए यह शुल्क सकल राजस्व का दो प्रतिशत होगा।
Site Admin | जुलाई 30, 2025 7:17 अपराह्न
देश में आकाशवाणी के 585 एफएम स्टेशन और 388 निजी एफएम रेडियो स्टेशन कार्यरत- सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन
