देश में अलग-अलग स्थानों पर बढ़ रहे सामान्य से अधिक तापमान और चल रही लू को लेकर निर्वाचन आयोग ने बैठक किया। बैठक का उद्देश्य लू के जोखिम को कम करने के उपायों पर चर्चा करना है। इस बैठक में मौसम विभाग के अधिकारी, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भाग लिए। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में देश के पूर्वी हिस्सों में लू का दौर जारी रहने की उम्मीद है। अगले चार से पांच दिनों में उत्तर प्रदेश और बिहार के पूर्वी हिस्से, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप के तहत राज्यभर में कई मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
Site Admin | अप्रैल 22, 2024 3:39 अपराह्न
देश में अलग-अलग स्थानों पर बढ़ रहे तापमान और लू को लेकर निर्वाचन आयोग ने की बैठक
