मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2024 9:03 पूर्वाह्न

printer

देश मना रहा है विश्व जल दिवस

आज विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है। स्‍वच्‍छ जल के महत्व को देखते हुए यह दिन हर वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है। विश्व जल दिवस लोगों, संगठनों और सरकारों को पानी से संबंधित तत्काल चुनौतियों का सामना करने के लिए एक मंच पर लाता है। यह दिन शैक्षिक कार्यक्रमों और समुदाय-संचालित अभियानों के माध्यम से सभी के लिए स्वच्छ पानी और स्वच्छता सुनिश्चित करने का प्रयास है।

 

इस वर्ष जल दिवस की विषय वस्‍तु ‘समृद्धि और शांति के लिए जल’ है। यह दुनियाभर में सहयोग और स्थिरता को बढ़ावा देने में पानी की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देता है। इस वर्ष विश्व जल दिवस सभी की पानी तक समान पहुंच सुनिश्चित करने और शांति स्‍थापना के लिए एक माध्‍यम के रूप में पानी को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर सहयोग का आह्वान करता है।

 

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पर्यावरण और विकास पर 1992 के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की सिफारिशों के बाद, 1993 में 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में घोषित किया था।