नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा है कि देश भर में 157 हवाई अड्डे चालू हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में केवल 74 हवाई अड्डे परिचालन में थे। आज लोकसभा में एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, सरकार ने देश भर में हवाई अड्डे के नेटवर्क का विस्तार किया है।
उन्होंने कहा कि उड़े देश का आम नागरिक उड़ान योजना नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए एक क्रांतिकारी योजना रही है। मंत्री ने कहा, भारत का घरेलू हवाई यातायात एक ही दिन में पांच लाख से अधिक यात्रियों को हवाई यात्रा करवाने के रिकार्ड स्तर तक पहुंच गया।