दिसम्बर 7, 2024 7:53 पूर्वाह्न

printer

देश भर में तपेदिक के मामलों से निपटने के लिए 100 दिन के अभियान की शुरुआत करेंगे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा देश भर में तपेदिक यानी टीबी के मामलों से निपटने के लिए आज हरियाणा के पंचकुला से 100 दिन के अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह और हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की भी मौजूदगी रहेगी। यह अभियान 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 347 जिलों में चलाया जाएगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में दिल्ली तपेदिक रोधी सम्मेलन में देश को टीबी-मुक्त करने का संकल्प लिया था। इस अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य गुणवत्तापरक इलाज़ को सुलभ बनाना, कमजोर समूहों के बीच लक्षित जांच, अधिक जोखिम वाले व्यक्तियों के लिए विशेष देखभाल और पोषण सहायता देना है।