देश भर में चर्चित रही इंदौर लोकसभा सीट पर कल 60 दशमलव 53 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो पिछले लोकसभा चुनाव से 8 दशमलव 78 प्रतिशत कम रहा। यहां 2019 में 69. 31 फिसदी मतदान हुआ था। जिले में 2 हजार 677 मतदान केन्द्र बनाए गए थे जहां पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी के बाद भी इस चरण में सर्वाधिक 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। यहां युवा मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया। पहली बार मतदाता सूची में नाम शामिल होने के पश्चात युवाओं ने भी मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। सभी विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे मतदाता जिन्हें मतदान केन्द्र तक आने-जाने में दिक्कत थी, उनकी सुविधा के लिए उन्हें ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों की सुविधा दी गई। महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में रहने वाली 70 दृष्टि दिव्यांग बालिकाओं ने भी मतदान में हिस्सा लेकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। मतदान केन्द्रों पर मतदान पूर्ण करने के बाद देर शाम नेहरू स्टेडियम में मतदान दलों की सकुशल वापसी शुरू हुई। मतदान दलों के लौटने पर पुष्पाहारों से उनका स्वागत किया ग
Site Admin | मई 14, 2024 3:25 अपराह्न
देश भर में चर्चित रही इंदौर लोकसभा सीट पर कल 60 दशमलव 53 प्रतिशत मतदान हुआ
