मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2025 9:50 अपराह्न

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा, जीएसटी के लाभों के हस्तांतरण पर व्यक्तिगत रूप से नज़र रखेंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि वह नागरिकों तक जीएसटी के लाभों के हस्तांतरण पर व्यक्तिगत रूप से नज़र रखेंगी। एक मीडिया चैनल को दिए साक्षात्कार में, वित्त मंत्री ने कहा कि देश भर के लोगों ने जीएसटी सुधारों को एक स्वागत योग्य कदम बताया है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है तो वे इसकी सूचना दें। उन्होंने आगे कहा कि कई उद्योग जगत के दिग्गजों ने पहले ही लाभ पहुँचाने का वादा किया है। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी सुधारों के लिए लंबे समय तक काम करने और नौकरशाही के प्रयासों की आवश्यकता थी।