संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि देश को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए संसद की कार्यवाही आवश्यक है। विपक्षी सदस्यों द्वारा संसद में किए जा रहे हंगामे पर उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही बाधित होने से सबसे ज्यादा नुकसान देश और विपक्षी दलों का होता है। उन्होंने कहा कि सदन की कार्रवाई को बाधित करना ना तो देश के हित में है और न ही विपक्ष के हित में। उन्होंने आशा व्यक्त कि आज से सदन सुचारू रूप से चलेगा। श्री रिजिजू ने कहा कि लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को तथा राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को संविधान पर चर्चा होगी।
Site Admin | दिसम्बर 3, 2024 12:58 अपराह्न
देश को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए संसद की कार्यवाही आवश्यक: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
